जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर धनशोधन मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। मंगलवार को उन्होंने झामुमो और सत्तारूढ़ गठबंधन के दलों के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुईं। कयास है कि हेमंत अपनी जगह पत्नी को मुख्यमंत्री पद सौंप सकते हैं।
झारखंड सीएम के आवास पर पहुंचे ईडी अफसर
प्रवर्तन निदेशालय के अफसर हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए उनके रांची स्थित आवास पहुंच चुके हैं। ईडी की एक टीम उनसे जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेगी।
झारखंड के राजभवन तक मार्च
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। पार्टी के कई कार्यकर्ता यहां मोराबादी ग्राउंड में जुटे हैं। समर्थकों की यह भीड़ राजभवन तक मार्च निकालने की तैयारी कर रही है।
#WATCH | JMM (Jharkhand Mukti Morcha) workers gather at Morabadi Ground in Ranchi in protest against the ED probe of CM and party's Executive President, Hemant Soren. They are planning to march to Raj Bhavan. pic.twitter.com/j1zHCtTMfb
— ANI (@ANI) January 31, 2024