- मार्ग दर्शन सोशल वैलफेयर समिति ने हेमराज कालोनी स्थित स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: मार्गदर्शन सोशल वैलफेयर समिति ने उच्च माध्यमिक विद्यालय हेमराज कालोनी में कैंप लगाकर बच्चों को कैंसर, शिक्षा व जल के प्रति जागरूक किया।
बुधवार को जानलेवा बीमारी कैंसर के फैलते हुए प्रकोप को देखते हुए मार्गदर्शन सोशल वैलफेयर समिति के अध्यक्ष अंकित कुमार, उपाध्यक्ष फरहत अंसारी, जिला सचिव साहिबा परवीन, जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार, उपसचिव मौहम्मद इमरान व संस्था के अन्य सदस्यों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय हेमराज कालोनी में जागरूक किया। बच्चों को जल की उपयोगिता के बारे में बताते हुए जल के सदुपयोग व दुरुपयोग के बारे में बताया।
बच्चों को बताया गया कि जल बचाओ कल बचाओ और जल ही जीवन के प्रति जागरूक किया। समिति ने विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षा की महत्ता के बारे में बताया। साथ ही बच्चों से प्रश्नोत्तर भी किए। विद्यालय में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था व बच्चों में अनुशासन भी पाया गया। अध्यापकों ने समिति का संपूर्ण सहयोग किया।