- एसपी ने कार्यक्रम में दिलाया जनता को सुरक्षा को भरोसा, आमजन को होगा फायदा
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने महाराणा प्रताप चौक व मंडावर चौराहे पर पुलिस सहायता केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने जनता को सुरक्षा को भरोसा दिलाया और आमजन के लिए इसको फायदेमंद बताया।
एसपी ने कहा कि पुलिस सहायता केंद्र से छोटी घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होने बताया कि महाराणा प्रताप चौक जिले का मुख्य व व्यस्तम चौराहा है। कई बार बाहर से आए राहगीर रास्ता भटक जाते है, तो पुलिस उनकी सेवा में तत्पर्र तैयार रहेगी।
चक्कर मार्ग पर मंडावर चौराहे पर बने पुलिस सहायता केंद्र से लोगों को काफी मदद मिलेगी। यह मुजफ्फनगर व उत्तराखंड की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण चौराहा है। यहां से आने-जाने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाया जाएगा।
इसके लिए सहायता केंद्र पर पुलिस की ड्यूटी शुरू कर दी गई है। इस दौरान एएसपी सिटी डा.प्रवीण कुमार रंजन, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, कोतवाली प्रभारी राजेश सोलंकी व भारी संख्या में नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।