Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorमानदेय नहीं मिलने पर क्रमिक अनशन पर बैठे शिक्षा मित्र

मानदेय नहीं मिलने पर क्रमिक अनशन पर बैठे शिक्षा मित्र

- Advertisement -
  • 20 अक्टूबर से आंदोलन आमरण अनशन में बदलने की चेतावनी दी

जनवाणी ब्यूरो |

नजीबाबाद: मानदेय नहीं मिलने पर क्रमिक अनशन करने की खंड शिक्षाधिकारी को दी गई पूर्व चेतावनी के बाद शिक्षा मित्र बीआरसी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। अनशन स्थल पर शिक्षा मित्र धमेन्द्र तोमर ने कहा कि यदि सोमवार की शाम तक शिक्षा मित्रों के खातों में उनका पैसा नहीं जाएगा तो मंगलवार से शिक्षा मित्र आमरण अनशन करने को बाध्य होगे। सोमवार को बीआरसी कार्यालय पर शिक्षा मित्र धमेन्द्र तोमर ने खंड शिक्षाधिकारी ईशक लाल को एक ज्ञापन दे कर कहा कि आठ अक्टूबर को उनके माध्यम से किए गए सांकेतिक धरने के दौरान उनसे 18 अक्टूबर तक मानदेय भुगतान का वायदा किया गया था परंतु निर्धारित तारीख बीतने के बाद भी उनका भुगतान खातों में नहीं गया है जिसके कारण शिक्षा मित्र उनके साथ बीआरसी कार्यालय पर बैठ गए है और शाम 4 बजे तक मानदेय का भुगतान नहीं होता है तो मंगलवार से आमरण अनशन किया जाएगा।

इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी ईशक लाल ने बताया कि पिछले माह 17 सितम्बर को जिला प्रशासन को शिक्षा मित्रों के मानदेय के संबंध में पत्र लिख दिया गया था उनके धरने के दौरान पुन: सोमवार को पुनः सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान बिजनौर को पत्र भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सात आठ शिक्षामित्र हैं जिनका दो माह का मानदेय का भगतान किया जाना है। शीघ्र ही समस्या का निराकरण किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments