- आज मतदान केंद्रों पर रवाना होगी पोलिंग पार्टियां
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मंगलवार शाम चुनाव प्रचार खत्म हो गया। चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही प्रत्चाशियों की धड़कन भी बढ़ गई हैं। कौन…किसको वोट देगा? इसको लेकर ही चर्चाएं हो रही हैं। विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा, सपा और बसपा ने ताकत दिखाने के लिए रोड शो निकाला।
सपा मुखिया अखिलेश यादव एक दिन पहले रोड शो करके गए थे, लेकिन आज फिर से सपा विधायक अतुल प्रधान ने सीमा प्रधान के पक्ष में रोड शो निकाला। जनता ने उन्हें कंधों पर बैठा लिया। सपा ने दूसरे दिन ताकत दिखाई। इसके साथ ही भाजपा ने भी बड़ी ताकत दिखाई रोड शो के जरिये। प्रचार थमने के बाद शहर के लोगों ने भी शोर-शराब भी थम गया।
कई दिनों से प्रत्याशी धुआंधार प्रचार में माइक लेकर जुटे हुए थे। अब डोर टू डोर प्रचार प्रत्याशी कर सकते हैं, लेकिन इनके साथ भीड़ नहीं होनी चाहिए। भीड़ मिलने पर प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उधर, आरटीओ ने वाहनों का अधिग्रहण किया। ये तमाम वाहन स्टेडियम, आईटीआई और भामाहशाह पार्क में एकत्र किये गए। जहां से वाहनों को पोलिंग पार्टियों के साथ रवाना किया जाएगा।
11 मई को होने वाले चुनाव का प्रचार का शोर मंगलवार की शाम को थम गया। बुधवार की सुबह 8 बजे से पोलिंग पार्टियों की रवानगी मतदान केन्द्रों के लिए होगी। ये रवानगी भामाहशाह पार्क से होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया। नगर निगम में ईवीएम से वोटिंग होगी। नगर पालिका और नगर पंचायतों में बेलेट पेपर से वोटिंग होगी। ईवीएम के प्रत्येक बटन को चेक किया।
फर्जी वोट डालने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मतगणना स्थल कताई मिल का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, वाहन पार्किंग आदि विभिन्न पहलुओं पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया, व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने किठौर स्थित गांधी मेमोरियल इंटर कालेज का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में एसएसपी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया कि नगर निकाय चुनाव में फर्जी वोट डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये।
इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आचार संहिता का होगा पूरा पालन: कंचन सरन
नगर निकाय निर्वाचन के लिए प्रेक्षक के तौर पर तैनात की गर्इं अलीगढ़ मंडल की अपर आयुक्त डा. कंचन सरन ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ समुचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। जनवाणी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान से लेकर मतगणना तक के दौरान सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक आदर्श आचार संहिता का पालन करेंगे, ऐसी अपेक्षा की गई है।
इसके लिए जिला स्तर पर अधिकारियों ने बैठक लेकर पहले ही प्रत्याशियों को अवगत करा दिया है। प्रेक्षक के रूप में उन्होंने भी प्रत्याशियों के साथ बैठक करके इस बारे में आचार संहिता का पालन करने की बाबत विस्तार से बता दिया है। प्रशासन किसी भी प्रत्याशी की ओर से आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामलों में रियायत करने वाला नहीं है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कराया जाएगा, और ऐसा न करने वालों के खिलाफ समुचित धाराओं और प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
मतदान केन्द्र पर ले जाना होगा 15 में से कोई एक पहचान पत्र
मतदान दिवस पर अपना वोट डालने के लिए फोटो युक्त वोटर आईडी अथवा निर्वाचन आयोग की तरफ से मान्य 14 में से कोई भी एक पहचान पत्र अपने साथ लेकर अवश्य जाए। पहचान पत्र साथ न होने पर मतदान से वंचित होना पड़ेगा। नगर निगम में मेयर, पार्षद, मवाना और सरधना नगर पालिका में अध्यक्ष-सभासद के साथ जनपद में नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के लिए गुरुवार यानी 11 मई को मतदान होगा।
चुनाव में मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए 14 प्रकार के पहचान पत्रों के विकल्प को मान्यता दी है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार तालियान ने बताया कि मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राज्य अथवा केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की तरफ से कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र भी प्रस्तुत कर सकता है।
इसके साथ ही फोटो युक्त राशन कार्ड, बैंक अथवा डाकघर की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त पेंशन बुक, भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन पहचान पत्र, फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, सांसद, विधायक, एमएलसी द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र और राशन कार्ड दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा वो पहचान पत्र जो सिर्फ मुखिया के पास ही उपलब्ध होते हैं, उन्हें परिवार के दूसरे सदस्यों की पहचान के लिए भी वैध माना जाएंगा। बशर्ते कि सभी सदस्य एक मतदान के लिए बूथ पर आए हों। और परिवार का मुखिया उनकी पहचान करता है।
मतदान के दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
मतदान के दिन यानि 11 मई को जिले के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। जिसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, 10 मई को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में सभी विद्यालय बंद रहेंगे।