- पोलिंग सेंटरों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयार की विशेष सुरक्षा योजना
- विशेष पुलिस बल की तैनाती समेत सुरक्षा के सभी बुख्ता किए जाएंगे इंतजाम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नगर निगम, मवाना और सरधना नगर पालिका परिषद समेत जनपद की सभी 16 निकायों में 503 में से 272 यानी 54 प्रतिशत से अधिक पोलिंग सेंटर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। इन पोलिंग सेंटरों को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा योजना तैयार की है। ऐसे पोलिंग सेंटर पर विशेष पुलिस बल की तैनाती समेत सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे। जनपद में 11 मई को चुनाव होगा।
इनमें मेरठ नगर निगम, मवाना और सरधना नगर पालिका परिषद और 13 नगर पंचायतों में मतदान होगा। इनमें मेयर और चेयरमैन के साथ इसमें 316 वार्ड, 503 पोलिंग स्टेशन, 1480 बूथों पर मतदान होना है। नगर निगम का चुनाव ईवीएम और पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए बैलेट पेपर की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर से 503 पोलिंग स्टेशनों में जो वर्गीकरण किया गया है, उनमें 241 जनरल पोलिंग सेंटर हैं।
127 संवेदनशील, 85 अतिसंवेदनशील और 50 ऐसे मतदान केंद्र हैं जो अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गए हैं। पिछले चुनावों को देखते हुए इन सब बातों को सेंसिटिव जोन में रखा गया है। इन सभी पोलिंग सेंटर पर लाइव बेवकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी।
यहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए अतिरिक्त पुलिस भी लगाई जाएगी। मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा। 13 मई की गिनती की जाएगी। चुनाव के लिए 57 निर्वाचन अधिकारी, 89 सहायक निर्वाचन अधिकारी, 38 जोनल मजिस्ट्रेट, 154 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक
विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी कार्मिक प्रात: पांच बजे मतदान केन्द्रों पर पहुंच जाएं। उन्होंने मतदान से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये। तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देर्शो से अवगत कराया गया। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित करा लिया जाये कि बूथ के आसपास प्रचार सामग्री न हो।
उन्होने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने व मतदान पूर्ण होने के बाद ईवीएम/मतपेटिका को पूरी सुरक्षा के साथ मतगणना स्थल पर जमा कराने के निर्देश दिये। इस अवसर सीडीओ शशांक चौधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, उप जिलाधिकारी सदर ओजस्वी राज, एसीएम संगीता, समस्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि मतदान सम्पन्न कराये जाने के लिए नियुक्त पोलिंग पार्टियों के मतदान कार्मिक बुधवार प्रात: 7:30 बजे रवानगी स्थल विक्टोरिया पार्क मेरठ से सम्बन्धित पंडाल में उपस्थिति दर्ज कराकर दिये गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
समस्त मतदान कार्मिकों को समय से पूर्व निर्धारित स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी का पूर्ण रूप से समयबद्ध निवर्हन किया जाना है। अत: सभी ससमय उपस्थित हो, अन्यथा की स्थिति में निर्वाचन ड्यूटी में अनुपस्थित रहना होगा।
332 पदों के लिए 1704 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 12.57 लाख वोटर
गुरुवार को जिले के 12 लाख 57 हजार 440 मतदाता एक नगर निगम और दो नगर पालिकाओं समेत निकायों के कुल 332 पदों के लिए 1704 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मेरठ जनपद में कुल मतदाता 12 लाख 57 हजार 440 है। इनमें छह लाख 63 हजार 174 पुरुष, और पांच लाख 94 हजार 266 महिला मतदाता हैं। मवाना नगर पालिका में 71477 मतदाताओं में पुरुष 37068 और महिला मतदाता 34409 हैं।
सरधना नगर पालिका में 55333 वोटर शामिल हैं। इनमें 28 हजार 566 पुरुष और 26 हजार 767 महिलाएं हैं। प्रत्याशियों की अगर बात की जाए तो मेयर पद के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस बीच 90 वार्ड में से तीन वार्ड ऐसे हैं, जहां एक-एक उम्मीवार होने के कारण मतदान की जरूरत नहीं होगी, तीन पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शेष 87 वार्ड में 522 प्रत्याशी मैदान में हैं। मवाना, सरधना नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पद के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में हैं।
आरटीओ ने चुनाव ड्यूटी के लिए सैकड़ों वाहनों का किया अधिग्रहण
जनपद में 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में मतदान को पोलिंग पार्टियों को पूथ पर पहुंचने के आरटीओ के द्वारा वाहनों की अधिग्रहण की व्यवस्था मंगलवार से शुरू कर दी गई। जिसमें आरटीओ के द्वारा प्राइवेट बस, स्कूली बस, मारुति एवं अन्य वाहन अधिग्रहण किये गए। जिसमें मतदान से ठीक दो दिन पहले वाहनों को इस लिये हायर किया गया ताकि आज पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय वाहनों की संख्या कम न पड़ सके।
मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में वाहनों को अधिग्रहण किया गया और उन्हें कई जगहों पर पार्किंग कराया गया है। जिसमें पुलिस लाइन, स्टेडियम व आईटीआई कॉलेज के परिसर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कराई गई है। वहीं, दूसरी ओर कुछ वाहन चालक वाहन लेकर नहीं पहुंचे तो उन्हें आरटीओ विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि यदि पोलिंग पार्टियों को बूथ तक पहुंचने के लिये जिन वाहन चालकों से आरटीओ विभाग ने वाहन अधिग्रहण करने के लिये संपर्क किया है,
यदि वह वाहन लेकर समय पर नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जायेगी। जिसमें देर शाम तक अधिकतर वाहन चालक वाहन लेकर आरटीओ कार्यालय पहुंचे। जहां से उन्हे पुलिस लाइन एवं स्टेडियम एवं आईटीआई परिसर में पार्किंग कराया गया। आज पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिये रवाना होंगी।