Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

विवादित वीडियो पर चुनाव आयोग ने प्रशासन से मांगा जवाब

  • शहर और मेरठ दक्षिण सपा प्रत्याशियों के वीडियो का है मामला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शहर से सपा प्रत्याशी रफीक अंसारी और मेरठ दक्षिण से सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी के विवादित वीडियो को लेकर क्या कार्रवाई अब तक की गई है? उसका लिखित जवाब मांग लिया है। बता दें आदिल चौधरी का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आदिल चौधरी ने कहा था कि बदला लिया जाएगा, अब मौका है एकजुट होकर वोट करें।

01 02

इस तरह से भड़काऊ भाषण देने के मामले में पुलिस ने उस दौरान मेरठ दक्षिण से सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया था। हालांकि उस मामले में आदिल चौधरी की गिरफ्तारी तो नहीं हुई, लेकिन फिलहाल मुकदमा दर्ज है। इसी तरह से शहर विधायक एवं सपा प्रत्याशी रफीक अंसारी का भी एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने संप्रदाय विशेष के लिए भड़काऊ भाषण दिया था, जिसका संज्ञान प्रशासन ने लेते हुए मुकदमा दर्ज किया था।

अब इन दोनों ही मामलों को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। चुनाव आयोग ने प्रशासन से पूछ लिया है कि मेरठ शहर सपा प्रत्याशी और मेरठ दक्षिण सपा प्रत्याशी के विवादित वीडियो पर क्या कार्रवाई की गई? उसमें भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में भी गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। इस तरह से चुनाव के दौरान विवादित वीडियो को लेकर चुनाव आयोग संज्ञान ले रहा है तथा कार्रवाई भी की जा रही है। जो अब तक कार्रवाई हुई, उसकी भी जानकारी ली जा रही है।

279 बदमाशों के खिलाफ लगा गुंडा एक्ट

जनपद में अपराधिक तत्वों के खिलाफ चल रहे अभियान में एसएसपी के निर्देश पर 279 बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ द्वारा जनपद के विभिन्न थानों पर कुल-279 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम की कार्रवाई करायी गयी है। जिसमें नगर क्षेत्र-101 व ग्रामीण क्षेत्र-178 अपराधियों के विरुद्ध धारा 3/4 गुंडा अधिनियम की कार्रवाई की गई है। जिनमें से 109 अपराधियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गयी तथा जिलाबदर होने के उपरान्त थाना क्षेत्रान्तर्गत पाये गये अपराधियों में से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img