- निर्बाध विद्युत आपूर्ति के आदेशों के बाद भी जारी रही महकमे की कटौती
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गर्मी की दस्तक के साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली के झटके लगने लगे हैं। महकमे का हाल यह है कि होली और शब-ए-बारात के त्योहार पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के आदेशों के बावजूद कटौती जारी रही। होली के दिन रुक-रुककर बिजली झटके देती रही। इतना ही नहीं शाम को लंबे समय के लिए लगे कट ने तो शहर की जनता को खासा परेशान किया। एक तरफ गर्मी और दूसरी तरफ बिजली कटौती उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल बन गई।
बता दें कि मंडल मुख्यालय पर सरकार के 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश हैं। यूपी पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा जारी शेडयूल में बकायदा विभाग को इस संबंध में निर्देश हैं, मगर इसके बावजूद शहर में बिजली गर्मी के साथ ही अपने रंग और सितम दिखाने लगी है। शाम को लंबे समय के लिए लगने वाला कट उपभोक्ताओं का खास परेशान कर रहा है। महकमे ने कटौती की बानगी शुक्रवार को होली पर भी दिखाई और शासन के त्योहार पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के दावों को धता बता दिया।
शहर के घंटाघर सर्किल समेत अधिकांश इलाकों में लंबा विद्युत कट रखा गया। इस दौरान उपभोक्तओं ने बड़ी संख्या में विभाग में कटौती की शिकायत भी दर्ज कराई, मगर दो घंटे तक आपूर्ति बाधित रखने के बाद सुचारु की गई। त्योहार के दिन जहां घंटों की लंबी कटौती होने से जनता को परेशानी का सामने करने पड़ा, वहीं गलियों से लेकर मुख्य चौराहे तक अंधेरे की जद में रहे।
शहर के घंटाघर, खैरनगर, वैली बाजार, कोटला, पूर्वा फय्याज अली, पूर्वा महावीर, जली कोटी, पटेलनगर, बुढ़ाना गेट, दिल्ली रोड, केसरगंज के इलाकों में कटौती के दौरान शाम को छह से आठ बजे के बीच अंधेरा छाया रहा। हालांकि विभाग की ओर से कहा गया है कि कोई कटौती के आदेश उच्चाधिकारियों की ओर से नहीं थे, मगर इसके बावजूद बिजली के लंबे कट का लगना विभागीय स्टॉफ की हीला-हवाली और लापरवाही को साफ दर्शा रहा है।