- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
अंबेहटा: बुधवार को विद्युत विभाग की टीम ने बकायादारों के अनेक लोगों के कनेक्शन पर र्कैची चला कर 60 हजार की वसूली की। अवर अभियन्ता सूर्य भान प्रजापति ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद कस्बे में बकायादारों को विद्युत बिलों को जमा करने के कहा गया था।
मगर, बार-बार कहने के बाद लोग विद्युुुत विभाग में बिल जमा नही कर रहे हैं, जिसके बाद बुधवार को कस्बे के मोहल्ला झाबरी व गुजरान में वसूली अभियान को चलाया गया। इसमें वसूली करते हुए विभिग के अनेक बकायेदार लोगों के कनेक्शन को काटा गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -