जनवाणी ब्यूरो |
शामली: दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर लोनी से टपरी तक रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का कार्य गति पकड़ रहा है। मंगलवार तक जिले की कई किलोमीटर तक की सीमा में रेलवे लाइन किनारे खडे किए खंभों पर कार्य किया गया। दिल्ली-शामली-टपरी रेलवे लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण की मांग क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से की जाती रही थी।
क्षेत्रवासियों के अनुरोध पर तत्कालीन सांसद बाबू हुकुम सिंह ने तीन साल पहले संसद में यह मांग उठाई थी। यह मांग मान ली गई थी और केंद्र सरकार ने इस रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य शुरू कराया था। लगभग छह माह से यह कार्य चल रहा है।
लाकडाउन समय में लोनी से कांधला के बीच रेलवे लाइन के किनारे विद्युत खंबे लगाने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई थी। बाद में यह कार्य शामली से सहारनपुर जनपद के टपरी के बीच चला। विभागीय टीम ने विशेष ट्रेन से खंबे शामली व सहारनपुर जनपद में रेलवे लाइनों के किनारे डाले थे। जिन्हें गहरे गड्ढे खोद कर क्रेन की मदद से खड़ा किया जा रहा है। मंगलवार को शामली रेलवे स्टेशन से लेकर टपरी की ओर कई किलोमीटर तक यह कार्य किया।