जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: पचपेड़वा मंडी समिति के सामने रमेश ट्रेडर्स इलेक्ट्रानिक ई-रिक्शा बाइक और स्कूटर के शो रूम का रविवार को तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी और गैसडी के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलु ने फीता काट कर उद्घाटन किया।
तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा, इलेक्ट्रानिक वाहन कुशलता के साथ भविष्य का परिवहन है।पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह ने कहा पर्यावरण की दृष्टि से इलेक्ट्रानिक वाहन का प्रयोग बढ़ा है,खर्चा भी कम लगता है,सरकार भी इस दिशा कार्य कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रानिक वाहन का चलन बढ़े।
शोरूम के मालिक /पिता देवीप्रसाद गुप्ता का आशीर्वाद लेकर रमेश गुप्ता और मनोज गुप्ता ने कार्य का शुरुवात किया।इस अवसर पर बी जे पी नेता राम सरन गुप्ता ने आए हुए अतिथि ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी,राजेंद्र ओझा ,अजय जायसवाल, अप्पू जायसवाल,मनोहर लाल थारू, भगवान तिवारी पूर्व संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठआदि लोगो का आभार व्यक्त किया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1