Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

इंग्लैंड ने श्रीलंका को 381 रन पर समेटा

  • एंडरसन ने 30वीं बार पांच विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल की

 गॉले, एपी: इंग्लैंड ने शनिवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका को पहली पारी में 381 रन पर समेट दिया जिसके पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंत में काफी जुझारूपन दिखाया।

     जो रूट के नाबाद 67 रन की मदद से इंग्लैंड ने शुरूआती दो विकेट सस्ते में गंवाने के बाद श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को वापसी की।

 इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दो विकेट पर 98 रन बना लिए थे। वह अभी भी श्रीलंका से 283 रन पीछे है। लसिथ एंबुलदेनिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया। रूट और जॉनी बेयरस्टॉ जब क्रीज पर पहुंचे तो पांच रन पर दो विकेट गिर चुके थे। दोनों ने तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 93 रन जोड़ लिए हैं। पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले इंग्लैंड के कप्तान रूट 77 गेंद में दस चौकों की मदद से 67 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं बेयरस्टॉ ने 24 बना लिए हैं। इससे पहले श्रीलंका ने पुछल्ले बल्लेबाजों के जुझारू प्रदर्शन के दम पर पहली पारी में 381 रन बनाए।  चाय के सत्र को 15 मिनट देर से खत्म किया गया क्योंकि मेजबान टीम की अंतिम जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी। दिलरूवान परेरा आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे जब वह सैम कुरेन की गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर जैक लीच को कैच दे बैठे। उन्होंने 67 रन की पारी खेली। श्रीलंकाई पारी में एक दिलचस्प बात यह रही कि सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए। गॉले पारंपरिक रूप से स्पिनरों के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने सभी बल्लेबाजों को आउट किया। जेम्स एंडरसन ने छह विकेट चटकाए जबकि मार्क वुड ने तीन और कुरेन ने अंतिम विकेट हासिल किया। श्रीलंका ने सुबह के सत्र में एंजेलो मैथ्यूज और पदार्पण करने वाले रमेश मेंडिस के लगातार गेंदों पर विकेट गंवाये। डिकवेला के विकेट से एंडरसन ने 30वीं बार पांच विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल की। तीन गेंद के बाद वह एशिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे जब सुरंगा लकमल गेंद पर बल्ला छुआकर जाक क्राउले को कैच बैठे। एंडरसन ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने की उम्मीद में दोपहर के सत्र में छह ओवर का स्पैल ज्यादा फेंका लेकिन श्रीलंका ने आसानी से विकेट नहीं गंवाए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img