नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हर रविवार को बॉलीवुड के बिग बी यानि अमिताभ बच्चन अपने घर ‘जलसा’ के बाहर फैंस से मिलने के लिए आते हैं। वहीं, फैंस भी शनिवार रात से ही जलसा के बाहर भीड़ में जुट जाते हैं। सर्दी के मौसम में भी फैंस का ये प्यार बिग बी को बेहद पंसद आया है। जिसके बाद अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर कुछ लाइन शेयर की हैं।
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके साथ ही बिग बी ने दो तस्वीरें भी साझा की हैं। एक तस्वीर में अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन एक नन्हे बच्चे की उंगली थामे चलते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक दूसरी तस्वीर में बिग बी से मिलने आए फैंस की भारी भीड़ दिख रही है। आप देख सकते हैं कि, तस्वीर में अमिताभ बच्चन सभी का अभिवादन करते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
शहंशाह ने कैप्शन में लिखा है कि
पोस्ट शेयर करने के साथ शहंशाह ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘ताऊ, नाना को चली है पीढ़ी, देखने जलसा गेट पर, ये फाटक पर क्या गुल खिला है, देखें हम भी चलकर…ये भीड़ जमा क्यों होती है, आंखें चकित यूं घूरें, ‘अम्मा गोदी’, भागे भैया, ‘नाना को दूर ही रक्खें’।
पोस्ट पर यूजर्स के खूब कमेंट आ रहे
वहीं, इस पोस्ट के डलने के बाद यूजर्स के खूब कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘चांद सी चमक, दिल रहे सदा दमक, दिव्य कीर्तिमान हो आप भारत की जान हो सर, आप महान हो। ये कुछ शब्द हमारी तरफ से आपके चरणों में समर्पित हैं’। एक यूजर ने लिखा, ‘आप कमाल हैं और उतनी ही कमाल लाइनें लिखी हैं’।, वहीं कुछ यूजर बिग बी से पूछ रहे हैं कि तस्वीर में अभिषेक बच्चन के साथ किसका बच्चा है।