नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सोने-चांदी के भाव आज तेजी के साथ खुले हैं। बताया जा रहा है कि,सोने के वायदा भाव ने आज 64 हजार रूपये के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। वहीं, चांदी 78 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रही हैं।
सोना के भी बढ़ें भाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोने के वायदा भावों में आज तेजी के साथ शुरूआत हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 363 रुपये की तेजी के साथ 63,720 रुपये के भाव पर खुला। इस समय इसने 64,000 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 63,720 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
चांदी ने भी दिखाई चमक
चांदी के भी भावों में आज तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स के अनुसार, चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 63 रुपये की तेजी के साथ 78,150 रुपये के भाव पर खुला। इस समय इसने 78,549 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 78,150 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।