Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

Aparna Kanekar Passes Away: टीवी की मशहूर अभिनेत्री अपर्णा कोणेकर का 83 वर्ष की आयु में निधन, लवी सासन ने दी जानकारी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। छोटे पर्दे के पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया फेम अभिनेत्री अपर्णा कोणेकर का निधन हो गया है। इस खबर को सुन पूरे टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। दरअसल, अपर्णा कोणेकर ने 83 वर्ष की आयु में दुनिया को अ​लविदा कह दिया है। अभिनेत्री ने सीरियल में जानकी बा का रोल अदा किया था। जिसके बाद वह मशहूर हो गईं थी। वहीं, टीवी कलाकारों से लेकर फैंस तक उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

33 2

दरअसल, अभिनेत्री के निधन की सूचना शो में पराधि का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस लवी सासन ने दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए पोस्ट भी शेयर की है। साथ ही एक लंबा नोट भी लिखा है। इसके बाद देवोलिना सहित कई ​अभिनेताओं ने श्रद्धां​​जलि दी है।

आज मेरा दिल बहुत भारी है क्योंकि मुझे

30 2

वहीं, लवी सासन ने कैप्शन में लिखा कि, आज मेरा दिल बहुत भारी है क्योंकि मुझे पता चला कि मेरे बहुत प्रिय व्यक्ति और एक सच्चे योद्धा का निधन हो गया है। बा आप उन सबसे खूबसूरत, मजबूत व्यक्तियों में से एक थीं जिन्हें मैं अंदर और बाहर से जानता हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lovey Sasan (@loveysasan)

 मैं वास्तव में उस अविस्मरणीय समय के लिए धन्य हूं जिसे हम सेट पर साझा करने में सक्षम थे और जीवन में एक बार बने कनेक्शन के लिए। मेरी प्यारी बा को शांति मिले। तुम्हें बहुत प्यार किया जाता है और बहुत याद किया जाता है। आपकी विरासत जीवित रहेगी।

29 1

इन सेलेब्स ने निधन पर जताया दुख

लवी सासन, देवोलीना भट्टाचार्जी सहित इन सेलेब्स ने अभिनेत्री के निधन पर दुख जताया है। जिसमें अभिनेत्री तान्या शर्मा, भाविनी पुरोहित और वंदना विट्टलानी दिग्गज अदाकारा को श्रद्धांजलि देते समय भावुक नजर आईं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img