Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

आबकारी आयुक्त ने परखी पीएम आवास की गुणवत्ता

  • निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जनपद के नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने गुरुवार को शताब्दी नगर सेक्टर-एक में मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे 384 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निर्माण कार्यों का व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा बनाये जा रहे बीकॉम आॅनर्स एक्सटेंशन क्लॉस रूम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये।

अधिशासी अभियंता मेरठ विकास प्राधिकरण आरके सिंह ने बताया कि शताब्दी नगर सेक्टर-एक में 12879 वर्ग मीटर में 384 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के मकान बनाये जा रहे हैं। 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। निर्माण कार्य आगामी तीन महीनों में व अन्य विकास कार्य आगामी छह महीनों में पूर्ण करा लिये जायेंगे।

कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अधिशासी अभियंता मनोज साहू ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय की धनराशि से बीकॉम आॅनर्स एक्सटेंशन क्लॉस रूम का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण की कुल लागत 153.29 लाख रुपये हैं तथा यह 540 वर्ग मीटर में बनाया जा रहा है।

यह भवन भू-तल व प्रथम तल है। निर्माण कार्य मार्च 2019 में प्रारंभ हुआ तथा जनवरी 2021 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अधिशासी अभियंता मनोज साहू ने बताया कि चरण सिंह परिसर में विधि संकाय का एक्सटेंशन क्लॉस रूम भी बनाये जा रहे हैं जोकि भू-तल, प्रथम व द्वितीय तल तक है।

इसकी लागत 363 लाख रुपये हैं तथा यह 1500 वर्ग मीटर में बनाया जा रहा है। यह कार्य मार्च 2019 में प्रारंभ हुआ तथा मार्च 2021 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। इस अवसर पर डीएम के. बालाजी, उपाध्यक्ष एमडीए मृदुल चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट एसके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सरकारी विभाग विद्युत देयों का भुगतान प्राथमिकता पर करें

विकास भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद ने विकास कार्यों में तेजी लाने व निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को रिक्त दुकानों का जल्द से जल्द आवंटन कराने व पीओ डूडा को शेश 647 लाभार्थियों को प्रथम किष्त प्राथमिकता पर देने के लिए निर्देशित किया।

नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद ने कहा कि सरकारी विभाग विद्युत देयों का भुगतान प्राथमिकता पर करें तथा जिस विभाग को धनराशि की आवश्यकता है। वह शासन स्तर से इसकी मांग करें। नोडल अधिकारी ने चेतावाला पुल हस्तिनापुर में मेरठ की ओर से बनने वाली एप्रोच रोड का निर्माण फरवरी 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उनके संज्ञान में लाया गया कि चेतावाला पुल का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा बिजनौर की तरफ वाली एप्रोच रोड का निर्माण पूर्ण हो गया है।

कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी है। नोडल अधिकारी ने सभी 71 टेलों तक पानी पहुंचाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनके संज्ञान में लाया गया कि डूडा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के 11303 मकानों के लिए लाभार्थियों में से 10656 को प्रथम किश्त, 9942 को द्वितीय व 4729 को तृतीय किश्त दी जा चुकी है।

धनराशि प्राप्त होते ही अन्य किश्तें भी दी जायेगी। धनराशि के जल्द मिलने की उम्मीद है। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि एनआरएलएम योजना अंतर्गत 1334 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। जनपद में 110 पंचायत भवनों के निर्माण का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष 107 पर कार्य प्रांरभ हो गया है। पशुपालन विभाग की सहभागिता योजना के अंतर्गत 1004 पशुओं को पशुपालको को दिया गया है।

लोनिवि द्वारा 13 निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, जिसकी प्रगति 65 प्रतिशत है। जनपद के पांच ब्लॉक डार्क जोन में है। सरकार द्वारा खेत, तालाब योजना सहित अनेक योजनाएं इसको ठीक करने के लिए चलायी जा रही है। निवेश मित्र व झटपट पोर्टल पर आॅनलाइन विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकता है।

इस अवसर पर प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, हैंडपंप रिबोर, निराश्रित गोवंश संरक्षण, पशु टीकाकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं, गन्ना मूल्य भुगतान आदि योजनाओं पर चर्चा की गयी व दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर डीएम के. बालाजी, नगरायुक्त मनीष बंसल, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, सचिव एमडीए प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img