- यूपीएसआईडीसी में स्थित एसबीएल फूड एंड टे्रडर्स बेवरेज में बनाती है कोल्ड ड्रिंक, छह नमूने जांच के लिए भेजे
- मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर सफाई के दिए निर्देश, लाइसेंस निरस्त करने की दी चेतावनी
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को यूपीएसआईडी स्थित एसबीएल फूड एंड टेÑडर्स बेवरेज कोल्डड्रिंक की फैक्ट्री में छापा मारा तो वहां पर एक्सवायरी कोल्ड ड्रिंक रखी मिली। इसको देखकर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने संचालक को फटकार लगायी और एक लाख रुपये की एक्सपायरी कोल्डड्रिंक, पलप व अन्य सामान को नष्ट कराया। टीम ने फैक्ट्री से छह नमूने जांच के भेजे और सफाई न मिलने पर फैक्ट्री संचालन को नोटिस जारी कर सफाई के निर्देश दिए। साथ ही कमियां दूर न करने पर उसका लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी।
मुख्य खाद्य अधिकारी वीके राठी ने बताया कि मंगलवार को खाद्य निरीक्षक विशाल चौधरी व अनिल कुमार के साथ यूपीएसआईडी औद्योगिक क्षेत्र में एसबीएल फूड एंड टेÑडर्स बेवरेज में छापामार कर एक लाख रुपये की एक्सपायरी कोल्डडिंक, पलप व स्टेबलाइजर को नष्ट कराया गया।
फैक्ट्री से अंतरंगी जीरा, जलजीरा मसाला, ओरेंज कोल्डड्रिंक, लेमन, डिस्टील वाटर कुल छह नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। फैक्ट्री के संचालक को नोटिस जारी कर सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है। टीम ने सैंपल जांच के लिए भेज दिए है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया कि इस फैक्ट्री को दिल्ली का दिव्यांशु चलाता है और उसको नोटिस देकर सफाई व्यवस्था ठीक न होने व आगे से एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक मिलने पर उसका लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।