करियर या नौकरी में अक्सर कई लोगों को कुछ जगहों पर या किसी स्थिति को लेकर नाकामयाबी देखनी पड़ती है। ऐसे में निराश होकर नहीं बैठना चाहिए। कैंडिडेट चाहें तो अपनी नाकामियों से काफी कुछ सीखकर दोबारा आगे बढ़ सकते हैं। करियर में नाकाम होने पर कई लोग स्ट्रेस से भर जाते हैं। वे इतने ज्यादा हताश हो जाते हैं कि कामयाब होने के लिए दोबारा कोशिश करना भी छोड़ देते हैं। जबकि ये सोच आगे बढ़ने के सभी रास्ते बंद कर सकती है। अगर कैंडिडेट चाहें तो उनकी नाकामयाबी उनके सफलता की सीढ़ी भी बना सकती है। जरूरत है बस इससे सीखने की और उन बातों को समझने की जिसके कारण नाकामी फेस करनी पड़ी।
नाकामी के लिए की गई गलतियों को स्वीकारें
अपनी गलतियों को स्वीकारें। जानें की ऐसी कौन सी गलती या चूक थी जिसकी वजह से असफलता हाथ लगी है। इसी नाकामयाबी के दौरान की गई गलतियां आगे बढ़ने का सीख देती हैं। जब कमियों को जानेंगे तभी तो उसे सुधारेंगे। दूसरों को दोष देने से करियर या जीवन में नीचे की तरफ जाएंगे। जीवन में आगे बढ़ना है तो गलतियों को समय रहते स्वीकार करें।
सफल होने की वजह तलाशें
कैंडिडेट जब भी नाकामी के दौर से गुजरें तो कामयाब होने की वजह जरूर तलाशें। अगर मेहनत करने और सफल होने के पर्याप्त कारण नहीं हैं तो सफल हो पाना भी उतना ही मुश्किल है। खुद के सपनों को पूरा करने की मजबूत वजह भी होनी चाहिए। इससे जीवन में कई सारे उतार चढ़ाव से सीखने का मौका मिलेगा।
सक्सेसफुल लोगों से सीखें
अगर असफल हुए हैं तो ऐसा नहीं है की जीवन में कभी दोबारा सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं। ऐसे में कैंडिडेट को उनसे सबक लेना चाहिए जो कई बार असफल हुए हैं। लेकिन उसके बाद भी कामयाबी हासिल की है। आॅफिस में साथ काम करने वाले कुछ कलीग्स भी ऐसे होते हैं, जो फेल होने के बाद भी सक्सेस हुए हैं। इसलिए ऐसे लोगों का साथ करें, उनसे प्रेरणा लेकर कामयाबी के रास्ते चुनें।
सेल्फ कॉन्फिडेंस न करें कम
कई बार देखा गया है कि कैंडिडेट नाकामयाब होने के बाद जल्दी हताश व निराश हो जाते हैं। उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस खो जाता है। अक्सर ऐसा ज्यादतर कैंडिडेट के साथ होता है। खुद पर भरोसा रखें और एक बार फिर से सफल होने की कोशिश करें। ये स्पिरिट होगी तो कोई भी सफल होने से नहीं रोक सकता है। ध्यान रखें, आत्मविश्वास ही सबसे बड़ी संपत्ति है।
अपने लक्ष्य को महत्व दें
अक्सर देखा गया है की कई कैंडिडेट सिर्फ नौकरी या कोई भी काम बिना किसी लक्ष्य को निर्धरित करते हैं। जबकि हर किसी को अपने काम से प्यार होना चाहिए। उन्हें उनके लक्ष्य को महत्व देना चाहिए। अगर उदेश्य महत्वपूर्ण है तो जी जान से मेहनत करके सपनों को पूरा किया जा सकता है।
अनुभव से सीखें
नौकरी के दौरान आखिर कौन से अचीवमेंट्स हासिल किए और कौन सी महत्वपूर्ण चीजें खोईं, यह अनुभव से ही सीखने को मिल सकता है। अनुभव होने पर प्रयास करना न छोड़ें। जब भी कभी नाकाम हो तो शांत मन से हर बात पर सोचें । किसी असफल व्यक्ति का सुझाव और एक्सपीरियंस करियर में सफल होने में काम आ सकता हैकरियर या जीवन में बार-बार मिल रही है असफलता, तो बदल लें ये आदतें, रहेंगे खुश!
बुरे दिनों को न करें याद
कई बार हम एक ही घटना को बार-बार सोचने लगते हैं, जिससे हम दुखी और डिप्रेसिव महसूस करते हैं। लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अपने बुरे दिनों या बुरे लम्हों को भूलकर आगे के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए। इससे आपका अच्छा महसूस होगा।
मन की बात को करें शेयर
जो भी आपके भीतर चल रहा है या आप जैसा भी महसूस कर रहे हैं, इस बारे में किसी न किसी से जरूर बात करें। अगर आप अपने मन की बात या भावनाओं को अपने भीतर ही दबाकर रखेंगे तो आप नकारात्मक हो जाएंगे, ऐसे में जरूरी है कि आपके मन में जो भी उथल-पुथल चल रही है उसे आप अपने दोस्त या किसी करीबी के साथ जरूर साझा करें।
खुद को करें माफ
जरूरी नहीं कि आपके सफल न होने की वजह आप खुद हों। बुरा वक्त जल्द खत्म हो जाएगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप खुद पर दया करें और खुद को माफ करके आगे बढ़ जाएं।