Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatसास-बहु सम्मेलन में महिलाओं को बताए परिवार नियोजन के उपाय

सास-बहु सम्मेलन में महिलाओं को बताए परिवार नियोजन के उपाय

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को सिसाना गांव में सास-बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरुक कर परिवार नियोजन के तरीकों के बारें में जानकारी दी। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी कराई गई।

सीएचसी अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने बताया कि लोगों को परिवार नियोजन के बारें में जागरुक करने के लिए सास-बहु सम्मेलन मनाया जाता है। सम्मेलन में महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रभावी उपायों व बच्चों में अंतर के बारें में जागरुक किया जाता है। ग़ुरूवार को सिसाना गांव में मनाए गए सम्मेलन में गांव की महिलाओं को परिवार नियोजन के उपाय के बारें में जानकारी दी गई।

सम्मेलन में परिवार नियोजन अपनाने, दो बच्चे की माता और बच्चों में तीन साल का अंतर रखने वाली महिलाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ भुजबीर सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विभाष राजपूत, डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर नौशाद अहमद, हेमा गुप्ता, ओमवती, प्रतिमा, अंजली, सुशीला, बीना मौजूद
रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments