Thursday, September 28, 2023
HomeUttarakhand NewsHaridwarकिसान नेता पहलवानों को मनाया, नरेश टिकैत ने सरकार को दिया 5...

किसान नेता पहलवानों को मनाया, नरेश टिकैत ने सरकार को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को उत्पीड़न मामले को लेकर भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में हरकी पौड़ी पहुंचे हैं।

उधर, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहलवानों से मिलने पहुंचे। उन्होंने काफी देर तक पहलवानों को समझाया। साथ ही पहलवानों को आश्वासन दिया कि वह पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए वार्ता करेंगे। नरेश टिकैत की बात मानने के बाद पहलवान करीब पौने दो घंटे के बाद वापस लौट गए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि पहलवानों ने मेडल नरेश टिकैत को सौंप दिए हैं।


पहलवान मेडल हाथों में लेकर रो पड़े और पहलवानों ने ऐलान किया है कि मेडल गंगा में प्रवाहित करने के बाद वे सभी इंडिया गेट पर वापस धरना देने जाएंगे।

किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा है कि फिलहाल हमारा प्रयास है कि मेडल को गंगा में प्रवाहित करने से पहलवानों को रोकना। उधर, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि पहलवानों को समझाएंगे कि वह मेडल को गंगा में प्रवाहित न करके राष्ट्रपति को सौंप दें।

22 22

खबर है कि पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक अपने अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंच गए हैं। वे सभी अपने मेडल लेकर मालवीय घाट पास बैठ गए हैं। पहलवान मेडल हाथों में लेकर रो पड़े। आसपास के कई लोगों की आंखें भी पहलवानों को देखकर नम हो गईं।

वहीं भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। आंदोलनकारी पहलवानों के समर्थन में काफी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी हरिद्वार पहुंचे हैं।

खिलाड़ियों ने कहा कि मेडल हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं। इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का भी कोई मतलब रह नहीं जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

24 19

उन्होंने कहा कि इन मेडलों को हम गंगा में बहा रहे हैं। क्योंकि वह गंगा मां हैं। ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती हैं।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments