जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: भाकियू कार्यकर्ताओं ने नांगल बस स्टैंड पर तीनों कृषि कानूनों की प्रति फूंकते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बुधवार को भाकियू मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कुमार तथा नजीबाबाद ब्लॉक महासचिव अवनीश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता नांगल सोती बस स्टैंड पर एकत्र हुए और केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों की प्रति फूंकते हुए केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।
किसानों का आरोप था कि तीनों कृषि कानून किसान विरोधी है। जिसे लागू कर सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों का शोषण कर रही है। जिसे किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे और जब तक तीनों कानून सरकार वापस नहीं लेगी तब तक दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर नीतू चौधरी, अजय कुमार, राजवीर सिंह, नरदेव सिंह, देव कुमार, सोनू आदि किसान मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1