Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

गेहूं क्रय केंद्र पर तोल बंद होने पर किसानों ने किया हंगामा

  • तहसीलदार ने 24 घंटे में समस्या का समाधान करने का दिया आश्वसान

जनवाणी संवाददाता |

हल्दौर: भाकियू के कार्यकतार्ओं ने मंडी समिति परिसर में स्थित यूपी एफएफसी के गेंहू क्रय केंद्र पर तोल बंद होने को लेकर जमकर हंगामा काटा। किसान नारेबाजी करते हुए ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में मंडी परिसर में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और गोदाम प्रभारी को बंधक बना लिया। किसानों के धरने की सूचना पर पहुंची तहसीलदार ने तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए किसानों को समझाबुझा कर धरना समाप्त कराया और 24 घण्टे में समस्या के समाधान का आश्वशन दिया।

शुक्रवार को मंडी परिसर के सरकारी गेंहू क्रय केंद्र पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद गेहूं बेचने पहुंचे किसान मशीन में तकनीकी खराबी के चलते तोल बंद होने की सूचना पर भड़क गए। किसानों ने केंद्र पर हंगामा शुरू कर दिया। तोल बन्द होने की सूचना पर भाकियू के प्रदेश महासचिव रामोतार सिंह, ब्लाक अध्यक्ष उदयवीर सिंह, किसान नेता सुनील प्रधान व मुला सिंह आदि ने मण्डी समिति पहुंचकर गोदाम प्रभारी अमित यादव को बंधक बना लिया तथा किसानों के बीच बैठा लिया।

ब्लाक अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने कहा कि गेंहू क्रय केंद्र पर तीन दिन से किसान अपनी टैक्टर ट्राली लिए खड़े है लेकिन उनकी और किसी का ध्यान नही है। उन्होंने गोदाम प्रभारी पर आए दिन तोल बन्द करने का आरोप लगाया। धरने पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि भाकियू के वैनर तले समस्या समाधान होने तक धरना जारी रहेगा। किसानों के धरने की सूचना पर पहुंची तहसीलदार प्रीति सिंह ने किसानों को समझाबुझा कर धरना समाप्त कराया और 24 घण्टे के भीतर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। धरने में महासचिव कोमल सिंह, सुनील प्रधान, रामोतार सिंह, मुला सिंह, अर्जुन, रामेंद्र, पुष्पेंद्र, डालचंद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sunny Deol: सेना दिवस के अवसर पर सनी देओल ने बिताया जवानों के साथ समय, साझा की तस्वारें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा

भारत के असंगठित कार्यबल का एक महत्वपूर्ण लेकिन कमजोर...
spot_imgspot_img