- व्यापारियों ने समस्याओं का निदान करने की मांग की
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अधिकांश वक्ताओं ने सभी ट्रेडों की दुकानें से अतिशीघ्र खोलने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम रमाकांत पांडेय को सौंपा।
व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम रमाकांत पांडेय को सौंपते हुए बताया कि वर्तमान में व्यापार बुरी तरह से त्रस्त है। शादी विवाह का सीजन भी चल रहा है। पिछले काफी दिनों से चल रहे लॉकडाउन का देश झेल रहे माध्यम वर्ग व्यापरियों पर जीविका चलाने का एक मात्र साधन केवल उनकी दुकान है, जो कि बंद पड़ी है। व्यापारियों ने मांग करते हुए बताया है कि सभी प्रकारों की दुकानें अतिशीघ्र खोलने के आदेश पारित करे, व्यापरियों के दुकान व गोदाम के कमर्शियल बिजली के बिलों का लॉकडाउन पीरियड की अवधि माफ करे, सभी प्रकार के व्यापारियों के टर्नओवर के अनुसार से 20 प्रतिशत अनुदान देने के आदेश पारित करे, सरकारी विभागों पर बकाया लॉकडाउन के दौरान उपयोग में लिए गंये सामान व अन्य सभी प्रकार के बिलों का भूुगतान तुरंत कराए, कोविड 19 की निगरानी के लिए बनी समिति में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का शामिल करने की मांग की। इस दौरान नगर अध्यक्ष सचिव राजपूत, कोषाध्यक्ष बीएस राजपूत व दिलशाद खान आदि मौजूद रहे।