- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
शामली: सहकारी गन्ना समिति परिसर में जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर किसानों का गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरना नौवें दिन भी जारी रहा।
आज मंगलवार को ऋषिपाल तरार की अध्यक्षता तथा बहादुर सिंह के संचालन में धरने को संबोधित करते हुए किसानों ने चीनी मिल प्रबंधन वर्ग पर आरोप लगाए की प्रभावशाली 20 प्रतिशत किसानों का गन्ना भुगतान चोरी छिपे किया जा रहा है जबकि 80 प्रतिशत किसानों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
वक्ताओं ने चेताते हुए कहा कि यह 80 प्रतिशत किसान अपने आप में काफी सक्षम है तथा शीघ्र भुगतान नहीं करने पर चीनी मिल प्रबंधन को सबक सिखाने में पीछे नहीं हटेंगे। इस धरने को आदित्य, रामपाल सिंह, बालेंद्र सिंह, सुकरम पाल, स्वराज प्रधान, सतीश चौहान, अरविंद, बाबूराम पवार भैंसवाल, आकिल राणा आदि ने संबोधित किया।
- Advertisement -