Sunday, September 24, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarखुब्बापुर प्रकरण के पीड़ित छात्र का खर्च उठायेगी जमीयत

खुब्बापुर प्रकरण के पीड़ित छात्र का खर्च उठायेगी जमीयत

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: खुब्बापुर प्रकरण के पीड़ित छात्र को जमीयत उलेमा ए हिन्द ने गोद लेते हुए उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है। जमीयत के डेलीगेशन ने पीड़ित छात्र के गांव खुब्बापुर में पहुंचकर छात्र को गोद लेने की घोषणा करते हुए छात्र का एडमिशन शाहपुर क्षेत्र में स्थित एक इंग्लिश मीडियम कोहिनूर पब्लिक स्कूल में यूकेजी में कराया है।

जमीयत उलेमा ने घोषणा की है कि जब तक बच्चा पढ़ेगा तब तक उसका खर्चा जमीयत उलेमा उठाएगी फिर चाहे बच्चा बड़ा होकर अफसर बनना चाहे डॉक्टर बनना चाहे या फिर कुछ और उसका पूरा खर्चा जमीयत उलेमा के जुम्मे होगा।

जमीयत उलेमा के जिला संयोजक मौलाना मुकर्रम ने बताया कि हम मौलाना अरशद मदनी के हुकुम पर गांव खुब्बापुर और जमीयत ने ऐलान किया है कि बच्चे को हम गोद लेकर बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च जमीयत उठायेगी।

उन्होंने बताया कि बच्चे का इंग्लिश मीडियम स्कूल कोहिनूर पब्लिक स्कूल शाहपुर में दाखिला कराया जायेगा। उम्मीद करते है की पहली तारीख से उसकी ड्रेस आदि सब बन जाएगी एवं कोर्स हमने आज ले लिया।

उन्होंने कहा कि बच्चा कल बीमार भी हो गया था और कल टेंशन-टेंशन में बच्चा कुछ खा-पी नहीं रहा था, वही 2 दिन से उसने कुछ खाया भी नहीं था इस लिए वह बीमार हो गया।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments