Friday, September 29, 2023
HomeUttar Pradesh NewsShamliकिसान यूनियन का पहलवानों के समर्थन में धरना

किसान यूनियन का पहलवानों के समर्थन में धरना

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: किसान यूनियन ने महिला पहलवानों का धरना जंतर मंतर पर पूर्व की भांति जारी रहने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। बृहस्पतिवार को किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक के नेतृत्व में किसानों ने शामली कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित 4 सूत्रीय मांग पत्र भेजा। ज्ञापन के जरिए किसान यूनियन ने यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों का धरना जंतर मंतर पर यथावत जारी रखने की मांग की।

साथ ही, गत 28 मई को संसद की ओर कूच करते समय महिला पहलवानों के साथ हुए क्रूरतम व्यवहार के लिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। साथ ही, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने तथा पहलवानों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमा को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments