जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: शहर में घरों से निकलने वाली गंदगी के निस्तारण का समुचित प्रबंध ना होने के कारण समस्या भी विकराल होती जा रही है। प्रतिदिन बड़ौत शहर में प्रतिदिन लाखों मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है, जिसे ठिकाने लगाने की कोई व्यवस्था नगर पालिका परिषद आज तक नहीं कर पाया है। बड़ौत नगर पालिका प्रतिदिन घरों से निकलने वाले कूड़े को नगर के में जगह-जगह सड़कों किनारे, पूर्वी यमुना नहर पटरी के किनारे या फिर अन्य जगह खेतों में डालने का काम करता है।
शहर में बड़का रोड, नेहरू रोड, गांधी रोड, गुराना रोड, पट्टी चौधरान, सर्कुलर रोड समेत अन्य स्थानों पर खुले में सफाई कर्मियों द्वारा कूड़े के ढेर लगाए जाते हैं।
पूरा-पूरा दिन या कूड़ा सड़कों पर पड़ा रहता है, जिस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात का मौसम चल रहा है और ऐसे में यह गंदगी लोगों के लिए काफी बड़ा खतरा बन सकता है। खुले में डाली जा रही है। गंदगी कहीं ना कहीं संक्रमण को भी दावत दे रही है लेकिन इस बात से नगर पालिका को कोई सरोकार नहीं है।