जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: बड़ौत क्षेत्र के जागोश गांव स्थित ऋषि कुल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में 74 यूपी वाहिनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट के आवश्यक प्रपत्र कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ही परीक्षार्थी को प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित किया गया।
शिविर में कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैंप सूबेदार मेजर मुंसा सिंह ने कैंप में होने वाली गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के विषय में अवगत कराया और कैडेट्स को कैंप के दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कैंप में नगर पालिका परिषद बड़ौत, एसडीएम बड़ौत, एसपी बागपत व सीएमओ बागपत को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया।