- पूरे दिन नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन, अभी और बढ़ेगी ठंड
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: मंगलवार को दिन निकलते ही मौसम में काले बादल छाए रहे। दिन में सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी का एहसास बढ़ेगा और बारिश के कारण प्रदूषण में भी कमी आएगी। बारिश के होने से लोगों को सर्दी का एहसास हुआ है। हालांकि अभी सर्दी कोहरे के साथ पड़ने की लगातार वैज्ञानिक संकेत दे रहे हैं।
सोमवार को राजकीय मौसम वैधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 96 एवं न्यूनतम आर्द्रता 72 प्रतिशत दर्ज की गई। बारिश 0.4 मिमी दर्ज की गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि बूंदाबांदी होने से मौसम में सर्दी का एहसास बढ़ा है। अगले 24 घंटे मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश के होने से प्रदूषण में हल्की फुल्की कमी आई है।
पल्लवपुरम सबसे प्रदूषित
शहर में प्रदूषण 312, बागपत में 253, मुजफ्फरनगर में 191, गाजियाबाद में 238 दर्ज किया गया। जबकि पल्लवपुरम में 362, गंगानगर में 291 और जयभीमनगर में 282 प्रदूषण दर्ज किया गया। पल्लवपुरम में प्रदूषण की हालत बेहद खराब चल रही है। इसलिए यहां प्रदूषण की रोकथाम होना बेहद आवश्यक है।