Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliबच्चों ने परिवार दिवस पर व्यक्त की अपनी भावनाएं

बच्चों ने परिवार दिवस पर व्यक्त की अपनी भावनाएं

- Advertisement -
  • सेंट आरसी में आॅनलाइन मनाया अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आॅनलाइन भाषण, कविता, कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विजेता बच्चों को एक सप्ताह बाद आॅनलाइन पुरस्कृत किया गया।
शनिवार को शहर के सेंट आरसी कॉन्वेट स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर आयोजित आॅनलाईन भाषण, कविता, कला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि 15 मई संयुक्त मुख्यालय और दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में मनाया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस यह दर्शाता है कि विश्व परिवारों मेें कैसे आपसी भाईचारा रखना है। आज इस महामारी के दौर में हम फिर से संयुक्त परिवारों को याद करते हैं, परिवार यदि संयुक्त हो तो वहां माहौल कितना भी तनाव में क्यों ना हो, फिर भी किसी ना किसी माध्यम से खुशियां आती रहती है।

विश्व परिवार दिवस के अवसर पर शुभ नामदेव एवं शिवाय कक्षा एलकेजी ने अपने परिवार के हाथों की हथेली के प्रिंट का पोस्टर बनाया तो सारिका एवं अन्य कुमार व पूर्व ने अपने माता-पिता व दादा-दादी का फोटो लगाकर कला का प्रदर्शन किया।

कक्षा 12वीं की कृतिका अहलावत ने इंग्लिश में इंटरनेशनल फेमिली-डे पर भाव व्यक्त किये तो कक्षा 11वीं की छात्र आर्या दिव्यांशी ने परिवार की मजबूती पर तथा पूर्वी, जिया और वत्सला ने परिवार के स्टे-होम-स्टे सेफ थीम पर पोस्टर बनाकर अपने अपने परिवार के प्रति अपना समर्पण व्यक्तं किया। इसी तरह अथर्व आर्या कक्षा पांच ने गांव की झोपड़ी में सुरक्षित परिवार को दिखाया। बच्चों की प्रक्रिया प्रोजेक्ट का संचालन समिति आकलन करेगी। उसके एक सप्ताह पश्चात् आॅनलाइन पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments