- रेडियोलॉजी विभाग में तैनात थी, दो दिन पहले प्रयागराज से आई थी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेडिकल कॉलेज की डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी की 28 वर्षीया छात्रा मोनिका दुबे ने गर्ल्स हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोनिका प्रयागराज की रहने वाली थीं। वो पीजी की लिखित परीक्षा दे चुकी थीं तथा प्रयोगात्मक परीक्षा भी दे चुकी थीं। परीक्षा समाप्त होने के बाद मोनिका अपने घर इलाहाबाद चली गयी थी।
गत चार जुलाई को वो प्रयागराज से मेडिकल कॉलेज वापस आयी थी और आज विभाग में अपनी ड्यूटी भी की। आज रात्रि लगभग 10 बजे उसके पति ने मोनिका को कई बार फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा तो पति ने मोनिका के साथ ही रेडियोलॉजी विभाग में पढ़ रहे उसके सहपाठी डाक्टर आसिफ को फोन किया कि मोनिका उनका फोन नही उठा रही है। डा. आसिफ ने पीजी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली दूसरी छात्राओं से कहा कि देखो मोनिका फोन नही उठा रही है।
मौके पर गई छात्राओं ने जाकर देखा कि मोनिका के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। छात्राओं ने धक्का मार कर दरवाजा खोल कर देखा तो मोनिका फंदे से लटक रही थी। छात्राओं ने तुरंत अपने साथियों को बुलाया और तुरंत उसे उतार कर आपातकालीन विभाग ले जाया गया जहां हर सम्भव प्रयास किया गया लेकिन मोनिका को बचाया नहीं जा सका और उसकी मृत्यु हो गयी।
प्राचार्य आरसी गुप्ता ने बताया कि मोनिका की मृत्यु की सूचना उसके माता पिता की दे दी गयी है वे रास्ते में में हैं। संभवत बुधवार सुबह वो लोग मेडिकल कॉलेज पहुंच जाएंगे। देर रात एसपी सिटी विनीत भटनागर मेडिकल कालेज गए और प्रयागराज में डा. मोनिका के पति आर्थोपेडिक सर्जन डा. कुलदीप मिश्रा से बात की।
पति ने बताया कि गत वर्ष अप्रैल में शादी हुई थी और दो दिन पहले ही प्रयागराज से मेरठ गई थी। मानसिक तनाव से काफी दिनों से परेशान चल रही थी। एसपी सिटी ने बताया कि मोनिका ने नायलोन की रस्सी से फांसी लगाकर जान दी थी। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया।
जहर खाकर थाने पहुंची युवती
सरधना: मंगलवार को सरधना कोतवाली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती जहर खाकर वहां पहुंची। अपनी पीड़ा बताने से पहले युवती ने जहर खाने की बात बोली तो पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में युवती को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मंगलवार को एसएसआई विनोद कुमार कोतवाली में बैठे थे। तभी बदहवास हालत में में एक युवती कोतवाली में पहुंची। पुलिस ने खराब हालत के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह जहर खाकर आई है। इससे पहले कि पुलिस जहर खाने का कारण पूछती, पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए।
आनन-फानन में युवती को सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया। युवती की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मामले में समाचार लिखे जाने तक कोई लिखा पढ़ी नहीं हो सकी थी।