- दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही लोगों ने पाया आग पर काबू
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर गली नंबर तीन में मंगलवार रात को शॉर्ट सर्किट से बाइक सर्विस की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखी पेट्रोल की केन धमाके के साथ फट गई। तेज धमाका होने से आसपास में अफरा-तफरी मच गई और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। आग से 4-5 लाख रुपये का नुकसान होना बताया गया है।
मूलरूप से खिर्वा गांव निवासी आरिफ अहमदनगर गली नंबर-10 में परिवार के साथ रहता है। गली नंबर तीन में उसकी बाधक सर्विस की दुकान है। पेट्रोल बेचने का भी काम करता है। देर रात 10 बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। दुकान में रखे पेट्रोल ने आग पकड़ ली और धमाके के साथ केन फट गई। दुकान में धमाका होने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई
भीड़ ने आग बुझाने का प्रयास किया मोके पर पहुची पुलिस समेत दमकल विभाग को आग की सूचना दी। इसके बाद लोग ने खुद ही आग पर काबू करने में जुट गई। हालांकि जब तक दमकल की गाड़ी आया तो लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। दमकल की गाड़ी के देर से पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि का कारण शॉर्ट सर्किट आप से किसी तरह की जनहानि हुई है। दुकान मालिक का कहना है कि आग से करीब 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।