जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ कैंट इलाके में मंगलवार को अफरा-तफरी का माहौल देखा गया जब बीएसएनएल के पुराने गोदाम में अचानक से आग लग गई। आग को काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि आसपास काफी रेजिडेंशियल एरिया था, ऐसे में आग ज्यादा ना बढ़ पाए।
इसी को लेकर बीएसएनएल के अन्य अधिकारी काफी परेशान थी। बीएसएनएल कैंट के डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि इस गोदाम में बीएसएनएल के सभी पुरानी मटेरियल के सामान रखे हुए थे ऐसे में ज्यादा बड़ा नुकसान तो नहीं है, लेकिन फिर भी एक-दो दिन में लिस्ट को मिलाया जाएगा।
जिसके पश्चात आकलन किया जाएगा कि कुल कितने का नुकसान हुआ है। वहीं अधिकारियों की मानें तो गोदाम के ऊपर से जा रहे बिजली के तार टूटने के कारण वहां पर पेड़ों के सूखे पत्ते में चिंगारी से आग फैली। जिसके पश्चात वह पूरे गोदाम अपनी चपेट में ले लिया।