Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeTREANDINGआधी रात जंगल की आग बुझाने पहुंचे वन संरक्षक मीणा

आधी रात जंगल की आग बुझाने पहुंचे वन संरक्षक मीणा

- Advertisement -
  • वन संरक्षक भागीरथी वृत्त धर्म सिंह मीणा ने किया क्रू-स्टेशनों का औचक निरीक्षण

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: वन संरक्षक भागीरथी वृत्त ने नरेन्द्रनगर वन प्रभाग एवं टिहरी वन प्रभाग धर्म सिंह मीणा के द्वारा वनाग्नि रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों का धरातल पर निरीक्षण किया गया, जिसके तहत उनके द्वारा नरेन्द्रनगर वन प्रभाग के लीसा डिपो, कुशरैला, बेमुण्डा एवं टिहरी वन प्रभाग के डाईजर, गजा, मास्टर कन्ट्रोल रुम नई टिहरी का निरीक्षण किया। वह रात भर टिहरी एवं नरेन्द्रनगर के प्रभागीय वनाधिकारी के साथ विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते रहें, रात्रि 1:00 बजे जब वह गजा के समीप पंहुचे तो वह वनाग्नि की सूचना मिली जिसको नियंत्रित करने हेतु वह स्वयं मौका स्थल पर पंहुचे।

02 16

उन्होने टीम के सहयोग से वनाग्नि को नियंत्रित किया। उन्होने कहा कि वनाग्नि के नियंत्रण हेतु वन विभाग अपना पुरजोर प्रयास कर रहा है, वनाग्नि नियंत्रण हेतु रिस्पोंस टाईम कम करना वन विभाग का लक्ष्य है उसके साथ-साथ जन सहभागिता से वनाग्नि रोकथाम की जा रही है। उनके साथ पुनीत तोमर प्रभागीय वनाधिकारी, टिहरी वन प्रभाग, जीवन मोहन दगड़े प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग, सभी उप प्रभागीय वनाधिकारी, रेंज अधिकारी आदि उपस्थित थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments