Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeTREANDINGभगवान बदरीनाथ के अभिषेक के लिए पिरोया गया तिल का तेल

भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के लिए पिरोया गया तिल का तेल

- Advertisement -
  • नरेंद्र नगर राजमहल से तेल कलश (गाडू घड़ा) यात्रा ऋषिकेश रवाना
  • 12 मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: राज महल नरेन्द्र नगर में भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह तथा सुहागिन महिलाओं द्वारा तिलों का तेल पिरोने की रस्म विधि विधान से पूरी की गई। इस अवसर पर महारानी सहित महिलाओं ने पीतांबर वस्त्र धारण किये हुए थे।

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया ऊखल में महिलाओं द्वारा तिलों को कूटा गया तथा हाथों से तिलों का तेल पिरोकर तेल को चादीं के कलश में रखा गया तथा आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल के द्वारा राजमहल स्थित मां भगवती दुर्गा के मंदिर में भी पूजा- अर्चना कर देवी- दवताओं का आव्हान किया।अपराह्न तेलकलश (गाडू घड़ा) को श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधियों के सुपुर्द किया गया।

04 18

इसके पश्चात गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा को महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने राजमहल नरेंद्रनगर से बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करवाया। देर शाम गाडूघड़ा तेलकलश यात्रा प्रथम पड़ाव मंदिर समिति के रेलवे रोड स्थित धर्मशाला ऋषिकेश पहुंची। शुक्रवार को यह यात्रा पौराणिक शत्रुघ्न मंदिर मुनिकीरेती रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगी। शनिवार को यात्रा श्रीनगर के लिए रवाना होगी।

शुक्रवार प्रात: से अपराह्न तक गाडू घड़ा तेल कलश मंदिर समिति की रेलवे रोड ऋषिकेश स्थित चेलाचेतराम धर्मशाला में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रहेगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गाडू घड़ा तेल कलश के दर्शन को पहुंचेगे। दोपहर बाद समारोह पूर्वक तेलकलश श्री शत्रुघ्न मंदिर राम झूला मुनिकीरेती प्रवास हेतु प्रस्थान होगा।

गाडू घड़ा तेलकलश हेतु तेल पिरोने के समय राजमहल में श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, बीकेटीसी पूर्व सदस्य हरीश डिमरी, दिनेश डिमरी, पूर्व अध्यक्ष विनोद डिमरी, हर्षवर्धन डिमरी, पंचायत के सचिव भगवती डिमरी, संजय डिमरी,हरीश डिमरी,जौनी डिमरी,नवीन डिमरी, अनिल डिमरी, राजमहल के ओएसडी राजपाल जड़धारी,सहित डिमरी पंचायत के सदस्य पुजारीगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments