- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया है। 49 साल के हीथ स्ट्रीक कैंसर से पीड़ित थे और बीते सालों से उनका इलाज चल रहा था।
Former Zimbabwe captain Heath Streak passes away at 49
Read @ANI Story | https://t.co/zzdA37zgNt#heathstreak #Cricket #Zimbabwecricket pic.twitter.com/otCK4MChqJ
— ANI Digital (@ani_digital) August 23, 2023
बता दें कि हीथ स्ट्रीक ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान स्ट्रीक नेजिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने साल 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी की थी। वो जिम्बाब्वे के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 प्लस विकेट लिए हैं।
- Advertisement -