Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurव्यापारी के साथ ठगी करने चार साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

व्यापारी के साथ ठगी करने चार साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बेहट: कोतवाली पुलिस ने एक व्यापारी के साथ साइबर ठगी करने चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया पुलिस ने उनके पास से पांच लाख पचास हज़ार रुपये की नकदी,दो फर्जी आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक एटीएम कार्ड, एक यूपी कॉप से की गई एफआईआर की कॉपी, एक स्कूटी व मोटर साइकिल बरामद की पुलिस ने पकड़े गए चारों साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

बता दें कि कुछ माह पूर्व कस्बा बेहट के संजय कॉलोनी निवासी पवन कुमार वितराना के बैंक खाते थे 17 लाख 68 हज़ार गायब हो गए थे जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने कोतवाली बेहट में दर्ज कराई थी। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने एक टीम गठित की थी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि शनिवार को जनता रोड गांव लंढोरा के पास एक बंद पड़े भट्टे के पास से विक्की पुत्र मेनपाल निवासी ग्राम खानपुर थाना भगवानपुर उत्तराखंड, अपेंद्र कुमार सहगल उपेंद्र कुमार सहगल पुत्र पाल सिंह निवासी गोविंद विहार थाना जनकपुरी सहारनपुर, रीनू कुमार उर्फ सोनू कुमार पुत्र हुकमचंद निवासी ग्राम मेघछप्पर थाना कुतुबशेर सहारनपुर व विकास पुत्र बीरं सिंह निवासी ग्राम जानखेड़ा थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए चारों सायबर ठगों के पास से पांच लाख पचास हज़ार की नकदी रुपये दो फर्जी आधार कार्ड की फोटो कॉपी एक एटीएम कार्ड एक यूपी कॉप से की गई एफआईआर की कॉपी एक स्कूटी व मोटर साइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों का चालान करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments