जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: छोटे पर्दे का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों चर्चा में हैं। इस शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में साजिद खान को घर का नया कैप्टन बनाया गया है, जिसके बाद से ही घर में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। बिग बॉस का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त था। जहां एक तरफ प्रियंका चाहर अपने दोस्तों के साथ खुलेआम दगाबाजी करती दिखीं। वहीं शालीन भनोट और गौतम विज के बीच जमकर लड़ाई हुई। इसी के साथ घर में फिर से नॉमिनेशन टास्क हुआ और इस दौरान कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर बरसते भी नजर आए।
बिग बॉस 16 के गार्डन एरिया में एक भूखा भेड़िया और पांच भेड़ बनाए गए। इन पांचों भेड़ पर सभी असुरक्षित सदस्यों का नाम लिखा हुआ हैं। वहीं सुरक्षित सदस्यों को इन पांचों भेड़ का ख्याल रखना है। जब भी भेड़िए की आवाज आएगी तब सभी नॉमिनेटेड सदस्यों में से एक फार्म में आकर किसी एक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के नाम का भेड़ उठाकर भेड़िया को खिला देगा।
बता दें कि इस टास्क में खूब बवाल हुआ। जहां प्रियंका चाहर ने चलाकी के साथ खेलते हुए खुद को और अंकित को नॉमिनेशन से बचा लिया। वहीं शालीन ने भी अपने जबरदस्त गेम प्ले का परिचय दिया। हालांकि वो भी इस हफ्तें के लिए नॉमिनेट हो गए। बता दें कि इस हफ्तें टीना दत्ता, शालीन भनोट, गौतम विज और सौंदर्या शर्मा पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है। वहीं अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता नॉमिनेट होने से बच गए हैं।
एक बार फिर प्रियंका चाहर और अर्चना गौतम के भी विवाद हुआ है। लड़ाई के बीच ही अर्चना गौतम ने प्रियंका के माता-पिता को लेकर ऐसी बात कह दी कि एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गईं। इस दौरान अंकित गुप्ता ने भी प्रियंका का भरपूर साथ दिया।