Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliचार कुंतल रसगुल्ले बरामद कर तीन प्रधान प्रत्याशियों पर मुकदमा

चार कुंतल रसगुल्ले बरामद कर तीन प्रधान प्रत्याशियों पर मुकदमा

- Advertisement -
  • अपने समर्थन में वोट करने को वोटरों को बांट रहे थे मिठाई

जनवाणी संवाददाता |

शामली: वोटरों को लुभाने के लिए रसगुल्ले बांटने की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने गांव लिलौन और गढ़ीपुख्ता थाना पुलिस ने गांव मालैंडी और गढ़ी औरंगाबाद में छापेमारी कर करीब चार कुंतल काले व सफेद रसगुल्ले बरामद किए हैं। पुलिस ने प्रधान पद के प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शामली सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गांव लिलौन से प्रधान पद के प्रत्याशी अनिल कुमार के घेर में एक सूचना के आधार पर छापेमारी की। जहां पुलिस ने देखा कि रात्रि में भट्ठी चढ़ाकर प्रत्याशी द्वारा खादय सामग्री बनाई गई है ताकि वोटरों को लुभाने के लिए गांव में उनका वितरण किया जा सके।

इस दौरान पुलिस ने मौके पर प्रत्याशी को बुलाकर घेर में बना एक कमरा खुलवाया जहां से बड़ी मात्रा में रसगुल्ले बरामद हुए। पुलिस ने सभी रसगुल्लों को बरामद करते हुए अपने कब्जे में ले लिया और कोतवाली ले गई। जहां पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि रसगुल्ले करीब डेढ़ कुंतल हो सकते हैं।

02 35

वहीं गढ़ीपुख्ता पुलिस ने गांव मालैंडी में प्रधान पद प्रत्याशी द्वारा मिठाई वितरित किए जाने की सूचना पर प्रधान पद प्रत्याशी मुनेश देवी पत्नी सौदान सिंह के समर्थकों द्वारा बांटे जा रहे करीब एक कुंटल रसगुल्ले पकड़े है। पुलिस की छापेमारी से पूर्व ही प्रधान प्रत्याशी और उनके समर्थक मौके से भाग गए।

इस संबंध में पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, गढ़ीपुख्ता पुलिस ने ही शुक्रवार की रात को गांव औरंगाबाद/गंदेवडा में एक सूचना पर पहुंचकर प्रधान पद प्रत्याशी दयाराम पुत्र चिम्मन व उनके समर्थकों द्वारा उसके समर्थन में वोट करने हेतु वोटरों को घर बुलाकर एवं वोटरों के घर जाकर मिठाई वितरित किया जाना पाया गया।

पुलिस के पहुंचने पर प्रधान प्रत्याशी और उनके समर्थक मौके से भाग गए। पुलिस ने वहां से करीब डेढ़ कुंतल रसगुल्ले बरामद किए। इस संबंध में थाना गढीपुख्ता पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर प्रत्याशी पूजा एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments