जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सोमवार को सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में तलाशी अभियान के दौरान चार आतंकवादी पकड़े गए हैं। गिरफ्तार आतंकियों के के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
पुलवामा में सुरक्षाबलों को अवंतीपोरा के हाफू नगीनपुरा में लश्कर-ए-तैयबा के कुछ आतंकियों के मौजूद होने का इनपुट मिला था। इसके बाद पूरे इलाके में अभियान चलाया गया। जब सुरक्षाबल जंगल में पहुंचे तो आतंकी ठिकाना दिखाई दिया। वहां से चार आतंकियों को हिरासत में लिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकी ठिकानों से हथियार भी बरामद किए गए हैं। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी मिला है। इसकी जांच की जा रही है। इन दिनों कश्मीर में राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। इसमें भाग लेने के लिए देश भर के कई पार्टियों के नेता भी पहुंचे हुए हैं।