नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज यानी 1 मई से कुछ वित्तीय बदलाव लागू हो गए हैं, इन बदलावों से आपकी जेब और सुविधाओं दोनों पर असर होगा। बता दें कि, इन नए नियमों में एटीएम से नकद निकासी की सीमा, रेलवे टिकट बुकिंग के नियम, एफडी की ब्याज दरों में बदलाव और बैंकों की छुट्टियों शामिल हैं। ऐसे में चलिए जानते है इन बदलावों के बारे में…
1. एटीएम से निकासी पर नियम बदले
अब एटीएम से तय सीमा से ज्यादा निकासी करने पर बढ़ा हुआ चार्ज लागू होगा। साथ ही, मुफ्त लेन-देन की संख्या में भी कुछ बैंकों ने बदलाव किए हैं।
2. रेलवे टिकट बुकिंग के नए नियम
IRCTC ने टिकट बुकिंग को लेकर OTP सत्यापन, ट्रैवल इंश्योरेंस और रिफंड नीति में कुछ संशोधन किए हैं। इससे यात्रियों को टिकट रद्दीकरण और बुकिंग के समय सावधानी बरतनी होगी।
3. 43 से घट 28 रह जाएंगे आरआरबी
देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) को विलय करने का निर्णय लिया गया है। अब 43 से घटकर 28 आरआरबी रह जाएंगे। एक राज्य एक आरआरबी को एक मई से लागू करने का फैसला किया गया है।
4. एफडी की ब्याज दरों में फेरबदल
कुछ प्रमुख बैंकों और NBFCs ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर ब्याज दरों में बदलाव किए हैं। वरिष्ठ नागरिकों को अब कुछ योजनाओं में अतिरिक्त ब्याज लाभ मिल सकता है।
5. मई में बैंकों की छुट्टियाँ
आरबीआई ने मई महीने की बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। इस बार कुल 12 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा, जिसमें सप्ताहांत और क्षेत्रीय त्योहार शामिल हैं। ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग का विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. अमूल ने बढ़ाईं दूध की कीमतें
अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है। अमूल के दुग्ध उत्पादों की नई दरें आज सुबह यानी एक मई से प्रभावी होंगी। अमूल ने बताया कि देशभर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।