नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल पर आधारित अपनी फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही हैं। फिल्म को देखने के लिए अभिनेत्री ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को भी न्योता भेजा है। कंगना की मुलाकात प्रियंका गांधी से संसद में हुई।
प्रियंका गांधी से कहा, आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए
कंगना ने बताया कि उस दौरान प्रियंका ने अपनी दादी को लेकर काफी बातें की। साथ ही प्रियंका अक्सर अपने भाषणों में अपनी दिवंगत दादी इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेती हैं। कंगना ने कहा कि मैं प्रियंका गांधी जी से संसद में मिली, पहली बात जो मैंने उनसे कही वो थी कि आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए। उन्होंने कहा, हां शायद। मैंने कहा, आपको ये पसंद आएगी।
अभिनेत्री ने की फिल्म को लेकर बात
कंगना ने कहा, इंदिरा गांधी के किरदार में अपनी संवेदनशीलता और गहराई है। इसमें भारत में लगी इमरजेंसी का कार्यकाल को दिखाया गया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह एक घटना और एक व्यक्तित्व का बहुत ही संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है। मैंने श्रीमती गांधी को गरिमा के साथ चित्रित करने का बहुत ध्यान रखा है।’
कब रिलीज होगी फिल्म ‘इमरजेंसी’
कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर काफी समय से विवाद चल रहा था। फिल्म आखिरकार इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े भी नजर आने वाले हैं।