- एक व्यक्ति ने बड़ी संख्या में दूसरे लोगों के खिलाफ कराए एससी-एसटी एक्ट में मुकदमे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हमारा देश संविधान से चलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यहां किसी भी जाति-धर्म व समुदाय के व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है, किसी का उत्पीड़न न हो इसके लिए कानून है, लेकिन कुछ लोग इसी कानून का फायदा उठाकर दूसरे लोगों से अपनी रंजिश निकालते है, यहां तक की अवैध रूप से धन की वसूली भी करते हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति ने बड़ी संख्या में दूसरे लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमे दर्ज कराए है। वहीं, इस संबंध में थाना अध्यक्ष परीक्षितगढ़ राजीव कुमार का कहना है कि इस प्रकरण की सीनियर अधिकारियों के द्वारा विवेचना चल रही है, इसलिए अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
- केस-1
परीक्षितगढ़ निवासी रमा शंकर ने बताया कि क्षेत्र के रहने वाला नीटू पुत्र वेद प्रकाश ने उनके खिलाफ 2019 में एससी-एसटी एक्ट में मुकदर्मा दर्ज कराया था। इसकी विवेचना उस समय सीओ मवाना व सीओ सदर देहात ने की थी। इस मुकदमें में रमा शंकर के साथ संदीप व नवाब को भी विवेचकों ने दोषी नहीं पाया था। इसके बाद तीनों के नाम मुकदमे से निकाल दिये गए।
2019 में ही सीएम पोर्टल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो ने नीटू के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की शिकायत की थी। इन मुकदमों की संख्या करीब 150 है। रमा शंकर का आरोप है कि नीटू पहले लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराता है, इसके बाद उनसे मुकदमे वापस लेने के एवज में मोटी धनराशि वसूलता है। नीटू कोई कामधंधा नहीं करता, लेकिन उसने मुकदमेबाजी को ही अपना पेशा बना लिया है। रमा शंकर का कहना है कि नीटू ने उनसे भी कुछ समय पहले 50 हजार रुपये की वसूली की थी।
- केस-2
परीक्षितगढ़ निवासी सुदेश कुमार उर्फ पप्पू गुर्जर का आरोप है कि नीटू ने उसके खिलाफ भी जान से मारने व अन्य धमकी देने के झूठे मुकदमे दर्ज करा रखे हैं। असल में नीटू ने अपना फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनावा रखा था। जिसे उनकी शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया था। इसी बात से रंजिश रखते हुए नीटू ने उनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज करा दिए।
नीटू ने गत 25 मई को उनसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की जान से मारने की धमकी देने के मुकदमे में समझौता करने के बदले। बताया जा रहा है कि नीटू का काफी बड़ा परिवार है, जिस वजह से यह क्षेत्र में इसी तरह से दबंगई करते हुए सीधे-साधे लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराते है और वसूली की जाती है।
खाकी पर सख्ती: महिला वकील ने दारोगा पर कराया दुष्कर्म का मुकदमा
मेरठ: एक महिला जिला शासकीय अधिवक्ता एडीजीसी ने पिलोखड़ी चौकी में तैनात रहे एक दारोगा के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और चोरी का मुकदमा पल्लवपुरम थाने में दर्ज कराया है। महिला अधिवक्ता ने दारोगा पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप भी लगाया है। महिला अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि उसकी जान पहचान अजय शर्मा नामक दारोगा से हुई थी। कंकरखेड़ा थाने में तैनात दारोगा ने उसे वकालत के लिये केस दिलवाने का आश्वासन देकर दोस्ती बढ़ाई और उससे नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी।
रिपोर्ट में कहा गया कि दारोगा ने खुद का अविवाहित बता कर संपत्ति का लालच दिया और शादी का लालच दिया। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि जिस वक्त दारोगा की तैनाती पिलोखड़ी चौकी मेंं थी तब दारोगा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया और बाद में जबरन गर्भपात कराने के लिये दबाव डाला। महिला अधिवक्ता ने कहा कि दारोगा ने एक दिन अनुपस्थिति में घर से 30 हजार रुपये और सोने की चेन लेकर चला गया था। अब दारोगा के डर से मकान बदल कर रही हूं।