Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

गौहर खान ने ट्वीट कर लगायी टीना दत्ता की क्लास

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टीवी सीरियल अभिनेत्री गौहर खान सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 की डाई हार्ड फैन है। वो हर सीजन को बेहद गौर से देखती हैं। साथ ही अदाकारा हर सीजन के एपिसोड्स पर भी पैनी नजर रखती है। शो के बाद अदाकारा दिखाए गए एपिसोड में हुई सही और गलत बातों पर भी अपनी राय देना नहीं भूलतीं।

अदाकारा गौहर खान अपने ट्वीट्स के जरिए बिग बॉस के हर एपिसोड पर अपनी राय फैंस के साथ रखती है। कई दफा तो अदाकारा ने बुरी तरह से कंटेस्टेंटस की सोशल मीडिया पर धज्जियां तक उड़ाई हैं। अब हाल ही में अदाकारा ने आज दिखाए जाने वाले एक प्रोमो वीडियो पर कमेंट करते हुए बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट टीना दत्ता पर अदाकारा गौहर खान का गुस्सा भड़का है।

आने वाले एपिसोड का ये प्रोमो शेयर करते हुए बिग बॉस के मेकर्स ने दिखाया है कि कैसे अदाकारा टीना दत्ता, शालीन भनोट और एमसी स्टैन की लड़ाई को लेकर बिग बॉस के सामने दोनों को ही कुसूरवार ठहरा देंगी। अदाकारा का ये दो टूक रवैया उनके दोस्त शालीन भनोट का दिल तोड़ देगा। शालीन भनोट जिसके बाद जमकर टीना दत्ता को खरी खोटी सुनाएंगे। साथ ही वो शो में बुरी तरह से टूटते हुए दिखेंगे।

27 13

इस प्रोमो वीडिया पर कमेंट करते हुए अदाकारा गौहर खान ने लिखा, ‘बुल क्रैप… टीना ने अपनी आंखें दर्द की वजह से बंद रखी। लेकिन क्या वो अपना दिमाग और कान भी बंद कर चुकी है।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: ध्वस्तीकरण के विरोध में सेंट्रल मार्केट, जागृति विहार के बाजार बंद

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: सेंट्रल मार्केट में बने तीन मंजिला...

Google I/O 2025: अब 200 से ज्यादा देशों और 40 भाषाओं में मिलेगा AI Overviews फीचर

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: संघर्ष में घायल डूंगरावली के पूर्व प्रधान की उपचार के दौरान मौत

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र के गांव डूंगरावली...

Bijnor News: मंडावली में चोरों के हौसले बुलंद विद्युत पोल से तार चोरी

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: मंडावली थाना क्षेत्र में लगातार हो...
spot_imgspot_img