जनवाणी संवाददाता |
शेरकोट: थाना शेरकोट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला शेखान निवासी दानिश पुत्र स्वर्गीय छोटे खां थाना शेरकोट पर दूरभाष के माध्यम से सूचना दी कि खो बैराज से एक महिला खो नदी में कूद गयी है।
सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष मनोज परमार थाना शेरकोट मय एसआई बाबूराम गौतम व आरक्षी 107 दिनेश चहल, आरक्षी 21 सत्यवीर सिहं, आरक्षी 862 सुजीत तोमर व महिला आरक्षी 781 ममता, महिला आरक्षी 809 नेहा सिरोही के द्वारा मौके पर जाकर उक्त महिला को खो नदी से दोनों महिला आरक्षियों की मदद से बचाया गया।
महिला के जानकारी करने पर बताया कि वह थाना शेरकोट क्षेत्र निवासिनी है तथा पति व अन्य ससुरालियों से कहासुनी होने पर वह आत्महत्या करने के लिये नदी में कूदी थी।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे