जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: राज्य परियोजना लखनऊ के निर्देशानुसार मंगलवार को जनपद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच के तहत नारी सशक्तिकरण हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में बिनौली क्षेत्र के विद्यालयों के सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह, बालिका शिक्षा जिला समन्वयक डॉ. संगीता शर्मा के द्वारा प्रतियोगिता के निरीक्षण के लिए नियुक्त की गई बिनौली के प्राथमिक विद्यालय नम्बर एक की प्रधानअध्यापिका व बालिका शिक्षा की एसआरजी कविता सिंह ने प्राथमिक विद्यालय पिचौकरा, दरकावदा, कंपोजिट विद्यालय फजलपुर, सिरसलगढ़, पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय गढीदुलला में हुई स्लोगन, कहानी व लेखन प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहित होकर प्रतिभाग किया है। प्रतियोगिता का परिणाम गुरुवार को घोषित कर विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा।