Thursday, March 20, 2025
- Advertisement -

चेंबर को लेकर युवती का हंगामा खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेला

  • चेंबर कब्जाने लेकर युवती और अधिवक्ता के बीच विवाद
  • पूर्व में कई बार रेप का आरोप पुलिस जांच में फर्जी पाया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कचहरी परिसर स्थित एक चेंबर को लेकर एक युवती ने अधिवक्ता के चेंबर में हंगामा खड़ा कर खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया। हंगामा देख चेंबर में मौजूद अधिवक्तागण मौके से भाग खड़े हुए। जबकि युवती ने अधिवक्ता पर गंभीर आरोप लगाये हैं। पूर्व में अधिवक्ता पर लगे आरोप पुलिस जांच में फर्जी पाये गये हैं।

गुरुवार कचहरी परिसर में उस समय कथित अधिवक्ता युवती ने अधिवक्ता राहुल के चेंबर में जाकर हंगामा खड़ा कर दिया। जब अधिवक्ता चेंबर में अपने अन्य साथियों संग बैठे थे। रोहटा निवासी संजो नाम की युवती ने सवा 11 बजे के आसपास मेन रोड कचहरी स्थित राहुल अधिवक्ता के चेंबर में पहुंची और हंगामा शुरु कर दिया। युवती ने चंद सेकंड में अपने पास रखी मिट्टी के तेल से भरी बोतल को उड़ेल लिया और अधिवक्ता को पकड़ लिया।

युवती के द्वारा मिट्टी का तेल उड़ेलते देख अधिवक्ता और उसके अन्य अधिवक्ता साथी मौके से भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी अधिवक्ता ने कचहरी पुलिस चौकी में दी। मौके पर सिविल लाइन पुलिस और महिला पुलिस पहुंची और युवती को सिविल लाइन थाने भिजवाया। युवती ने अधिवक्ता पर आरोप लगाया कि उसने उसके साथ पूर्व में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है।

26

युवती ने थाने पर आरोप लगाया कि वह गुरुवार को अधिवक्ता के कहने पर समझौते के लिए पहुंची थी वहां उसने उसके ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया। युवती ने सिविल लाइन थाने पर तहरीर दी है। उधर, अधिवक्ता राहुल ने बताया कि संजो नाम की यह युवती उनके चेंबर पर आती जाती थी। चेंबर पर कब्जा करने की नीयत से उसने रेप का झूठा आरोप लगाकर कई बार एसएसपी को शिकायत दी।

लेकिन थाना सिविल लाइन पुलिस और सीओ सिविल लाइन व सीओ दौराला को सौंपी गई जांच में युवती द्वारा लगाये गये आरोप पुलिस जांच में फर्जी पाये गये। जिसके उपरांत संजो ने कोर्ट में 156 तीन के तहत एक परिवाद दायर करने की शिकायत की है। युवती जबरन चेंबर को कब्जाने के चक्कर में कई बार उसे झूठे केस में फंसाने की शिकायत करती रहती है। गुरुवार को भी उसे फंसाने के लिए उसने चेंबर पर आकर हंगामा किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: भाकियू अम्बावत कार्यकर्ताओं ने मुकदमें खत्म करने की मांग की

भारतीय किसान यूनियन अम्बावत ने एसपी कार्यालय पर...

Chaitra Pradosh Vrat 2025: कब रखा जाएगा चैत्र माह का पहला प्रदोष व्रत? जानें तिथि, उपाय और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

सांसों की बदबू से परेशानी है तो क्या करें?

विजेन्द्र कोहली गुरूदासपुरी सांसों की दुर्गन्ध हमारे व्यक्तित्व पर पहाड़...

गार्डनिंग द्वारा भी संभव है विभिन्न व्याधियों का उपचार

सीताराम गुप्ता पेड़-पौधों द्वारा मनोरोगों का उपचार करने के लिए...
spot_imgspot_img