Tuesday, October 3, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरक्षाबंधन पर बहनों को दें यादगार तोहफा

रक्षाबंधन पर बहनों को दें यादगार तोहफा

- Advertisement -
  • त्योहार को भुनाने के लिए सजकर तैयार हुआ बाजार
  • स्कूटी से लेकर लैपटॉप तक के विकल्प है मौजूद
  • कम बजट में भी कई उपहार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन गुरुवार यानि 11 अगस्त को मनाया जाएगा। बहनों के साथ हंसी ठिठोली और मस्ती के इस त्योहार पर आप उनकी रक्षा का वादा करते है। वहीं बहनों को इस रक्षाबंधन कुछ ऐसा उपहार दें जो उनके लिए सरप्राइज तो हो ही, साथ उनके लिए जरूरी भी हो। बाजार में रक्षाबंधन को लेकर कई तरह के गिफ्ट आइटमों को उतारा गया है। जिसमें स्कूटी, लैपटॉप आदि से लेकर ज्वेलरी जैसे कई आइटम मौजूद है।

फोटो कोलाज

बहन-भाई के रिश्ते और मजबूत करने के लिए आप अपनी बहन की पुरानी तस्वीरों का भी सहारा ले सकते हैं। इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन की कुछ फनी तस्वीरों को एकत्रित करें और कोलाज बनवाएं।

18 25

मोबाइल या लैपटॉप

अगर बहन कॉलेज जाने लगी है तो उसके लिए लैपटॉप का विकल्प भी अच्छा हो सकता है। इससे न सिर्फ उसे पढ़ाई में आसानी होगी बल्कि यह उसके लिए सरप्राइज भी होगा। अगर बजट कम है तो ईएमआइ पर आसानी से आप ले सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल भी आॅप्शन में है।

हैंडबैग भी है खास

यदि आपका बजट कम है तो आप अपनी बहन को पर्स गिफ्ट कर सकते है। आजकल डिजाइनर पर्स और कल्च का काफी फैशन है। इसमें आप शगुन डालकर भी दे सकते है। पर्स 500 रुपये की रैंज से शुरू है।

17 25

ज्वेलरी करे गिफ्ट

आप अपनी बहन को ऐसा अनमोल तोहफा देना चाहते हैं। जिसे वो जिदंगी भर संभाल कर रखे तो ऐसे में गोल्ड से बेहतर और क्या हो सकता है। इसमें गोल्ड के ट्रेडिशनल लुक वाले इयररिंग्स भी आप खरीद सकते है। जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से शुरु हो जाती है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments