- विकसित भारत, समृद्ध भारत की थीम पर होगी झांकी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: इस वर्ष गणततंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में निकलने वाली परेड के दौरान दर्शकों को रैपिड की झलक भी दिखेगी। विकसित भारत, समृद्ध भारत की थीम पर बनाई गई उत्तर प्रदेश की झांकी में रैपिड की यह तस्वीर दिखेगी। रैपिड की यह झांकी जरूर दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहेगी। देश में परिवहन क्रांति के रुप में देखी जा रही रैपिड ट्रेन की झांकी को लेकर एनसीआरटीसी के इंजीनियर्स में उत्सुक्ता भी बनी हुई है।
उक्त इंजीनियर्स की कठोर मेहतन और अथक परिश्रम के चलते ही रैपिड का संचालन संभव हो पाया है। 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने देश की पहली रैपिड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्राथमिक खंड पर रवाना किया था, जबकि अतिरिक्त खंड पर टेÑन का संचालन मार्च में प्रस्तावित है। अब इस ट्रेन को गणतंत्र दिवस की झांकी में भी लोग देख सकेंगे।
नए कॉरिडोर भी प्रस्तावित
दिल्ली मेरठ रैपिड कॉरिडोर के बाद अब दिल्ली अलवर व दिल्ली पानीपत कॉरिडोर भी प्रस्तावित हैं। इन महत्वकांक्षी परियोजनाओं की तर्ज पर ही देश के अन्य हिस्सों में भी रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम को लाने की कवायदें तेज हो गई हैं।