-
बिजनौर से लेकर लखनऊ तक चल रहे आंदोलन से मिली परमिशन
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: जनपद बिजनौर में दो नरभक्षी गुलदारों के आखेट करने की परमिशन आखिरकार मिल गई। जनपद के किसानों ने नरभक्षी गुलदार को मारने की परमिशन मांगी थी। बिजनौर से लेकर लखनऊ तक किए गए किसानों के आंदोलन के चलते ये परमिशन मिल गई है।
ये परमिशन प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव अंजनी कुमार आचार्य ने जारी की। लेकिन नरभक्षी गुलदार को आखेट से पहले बेहोश करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। बेहोश करने पर असफल होने पर ही गुलदार का आखेट किया जाए।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1